भारत में मई 2020 में रिलीज हगी 'स्कूब'
जैक एफ्रॉन की एनिमेटेड फिल्म 'स्कूब' भारत में 15 मई 2020 को रिलीज होगी।;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-12 14:21 GMT
नई दिल्ली । जैक एफ्रॉन की एनिमेटेड फिल्म 'स्कूब' भारत में 15 मई 2020 को रिलीज होगी।
फ्रेंचाइजी की पहली एनिमेटेड फिल्म स्कूबी-डू और गैंग को एक रहस्य को सुलझाने के सिलसिले में एक और एडवेंचर को बड़े पर्दे पर पेश करेगी।
फ्रेड के किरदार को एफ्रॉन आवाज देंगे। डाफने के किरदार को अमांडा सेफ्रीड, वेल्मा के किरदार को जिना रोड्रिग्ज आवाज देंगी। शैगी के किरदार को विल फोर्ट आवाज देंगे जबकि हमेशा से लोकप्रिय किरदार स्कूबी को आवाज देते आ रहे फ्रैंक वेल्कर एक बार भी इसे आवाज देंगे।
फिल्म के निर्देशक टोनी सर्वोन हैं।
भारत में वार्नर ब्रदर्स द्वारा फिल्म को डिस्ट्रिब्यूट किया जाएगा।