सिंधिया समर्थकों में चले लात घूसे, थाना बना छावनी, घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा

लगभग दो घण्टे तक थाने के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा चला रहा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी विराट हो रहा है जिसमें सिंधिया समर्थक विक्की राजावत किसी युवक को पीटता नजर आ रहा है

Update: 2023-10-07 10:36 GMT
ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों के दो गुटों मे उस समय विवाद हो गया जब ये रेल्वे स्टेशन पहुँचे थे। सिंधिया समर्थक विक्की राजावत व प्रदीप डंडौतिया स्टेशन पर ही आपस मे भीड़ गए दोनों के समर्थक मे जाकर लात घूसे चले।  विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों गुट पड़ाव थाना पहुँच गए । लगभग दो घण्टे तक थाने के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा चला रहा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी विराट हो रहा है जिसमें सिंधिया समर्थक विक्की राजावत किसी युवक को पीटता नजर आ रहा है।
 
मिली जानकारी के अनुसार मामला पुरानी रंजीश से जुड़ा हुआ है। सिंधिया समर्थक बिक्कू राजावत और भिंड जिले के भाजपा कार्यकर्ता के बीच प्रदीप डंडौतिया हुआ झगड़ा। पुलिस को बीच बचाव करना पड़ा । मामले को बढता देख भाजपा सीनियर पदाधिकारी भी थाने पर इकट्ठा हो गए ।उनके हस्तक्षेप के बाद थाने पर सुलह हुई  । और दोनों गुट वापस चले गए। इस मामले में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया ही जबकि भाजपा के आपसी विवाद के चलते दोनों गुटों ने सार्वजनिक क्षेत्र में शांति भंग कर दहशत का माहौल बनाया । घण्टों  पड़ाव थाने के बाहर हाई वोल्टेज हंगामा चला। मामला सिंधिया के समर्थक गुटों से जुड़ा था इसलिए पुलिस के हाथ भी बंधे हुए नजर आए । 

Full View

Tags:    

Similar News