गुजरात चुनाव पर सिंधिया बहुत कुछ कह गए!

केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज ग्वालियर के दो दिवसीय दौरे पर पहुँचे जहाँ उन्होंने पत्रकारों द्वारा गुजरात के विधानसभा चुनाव पर पूछे जाने पर कहा कि उन्हें उम्मीद है कि गुजरात चुनाव का परिणाम भाजपा के लिए ऐतिहासिक होगा;

Update: 2022-11-22 04:04 GMT
- गजेन्द्र इंगले
 
ग्वालियर। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज ग्वालियर के दो दिवसीय दौरे पर पहुँचे जहाँ उन्होंने पत्रकारों द्वारा गुजरात के विधानसभा चुनाव पर पूछे जाने पर कहा कि उन्हें उम्मीद है कि गुजरात चुनाव का परिणाम BJP के लिए ऐतिहासिक होगा। इसके साथ ही उन्होनें आगे कहा कि दिंसबर 2023 तक दस लाख लोगों को रोजगार देना है, खुद पीएम नरेंद्र मोदी ये प्रमाण पत्र दे रहे है कल भी इसी श्रंखला में रोजगार देने का काम किया जा रहा है। 
 
गुजरात में ऐतिहासिक नतीजा भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आएगा। गुजरात में गुजरातियों के आधार पर और गुजरात की अस्मिता के आधार पर हम कह रहे हैं BJP के पक्ष में माहौल है।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जब मुख्यमंत्री थे, तब गुजरात नए शिखर पर पहुंचा था। वहीं अब गुजरात में नागरिक मंत्रालय का एअरबस पूरे विश्व में पहली फैसिलिटी वाली चल रही है।
 
बड़ोदरा के एयरपोर्ट में 26 हज़ार करोड़ रुपए का निवेश हुआ है। जिसका प्रधानमंत्री जी ने भूमि पूजन किया गया है, ये आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया का बहुत बड़ा प्रमाण है। 
 
मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की यात्रा आने के सवाल पर सिंधिया ने कहा कि सभी की यात्राओं का स्वागत है, ये प्रजातंत्र है भाई ! प्रजातंत्र में सबको यात्रा निकालने का अधिकार है। 

Full View

Tags:    

Similar News