गुना में सिंधिया और दिग्विजय गर्मजोशी से मिले, एक दूसरे को पहनायी माला

मध्यप्रदेश के गुना में आज कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं ने मुलाकात की।;

Update: 2020-02-24 18:17 GMT

गुना। मध्यप्रदेश के गुना में आज कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं ने मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेता गर्मजोशी से मिले और एक दूसरे को माला पहनायी।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रस्तावित मुलाकात के पहले सड़क मार्ग से गुना के बीजी रोड पहुंचे। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आशोकनगर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद यहां पहुंचे और श्री सिंधिया से मुलाकात की। दोनों नेता सड़क पर ही कुछ देर मुलाकात की। दोनों ने एक दूसरे को माला पहनायी और इशारों इशारों में एक दूसरे से बात करने के बाद अपने अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए। इस दौरान नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह भी मौजूद रहे।

इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री सिंह ने कहा कि उनकी ज्योतिरादित्य सिंधिया से कोई तनातनी नहीं है। उन्होंने सिंधिया को ‘महाराज’ के नाम से संबोधित करते हुए कहा कि ‘महाराज’ से उनके बहुत अच्छे संबंध हैं। श्री सिंधिया और श्री सिंह की प्रस्तावित मुलाकात को लेकर यहां जगह और समय तय हो गया था, लेकिन दोनों नेताओं की व्यस्थता के चलते यह संभव नहीं हो सका और सड़क पर ही दोनों नेताओं की मुलाकात हुयी।

Full View

Tags:    

Similar News