वीकेंड कर्फ्यू के दौरान विद्यालयों में रहेगा पूर्ण अवकाश
राजस्थान सरकार ने प्रदेश में वीकेंड़ कर्फ्यू के दौरान विद्यालयों में पूर्ण अवकाश घोषित किया है;
By : एजेंसी
Update: 2021-04-17 00:03 GMT
जयपुर। राजस्थान सरकार ने प्रदेश में वीकेंड़ कर्फ्यू के दौरान विद्यालयों में पूर्ण अवकाश घोषित किया है।
शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में आज आयोजित बैठक में सरकार द्वारा शुक्रवार शाम छह बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक लगाए गए वीकेंड कफ्र्यू के अधीन आने वाले क्षेत्रों में शनिवार को समस्त विद्यालयों व शिक्षण संस्थाओं में पूर्ण अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक उपरांत माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निदेशक सौरभ स्वामी ने इस संबंध में निर्देश जारी किए।