निजी प्रकाशकों की किताबें पढ़ाने वाले स्कूल की होगीं मान्यता रद्द

निजी प्रकाशकों की किताबें लगाने वाले निजी स्कूलों की मान्यता रद्द होगी और सरकारी स्कूल में निजी प्रकाशकों की किताबों से पढ़ाने वाले सरकारी अध्यापकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी;

Update: 2017-04-18 12:05 GMT

फरीदाबाद। निजी प्रकाशकों की किताबें लगाने वाले निजी स्कूलों की मान्यता रद्द होगी और सरकारी स्कूल में निजी प्रकाशकों की किताबों से पढ़ाने वाले सरकारी अध्यापकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से इस बाबत सोमवार को आदेश जारी हुए हैं, जिसमें सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में पढ़ाई जा रही किताबों की जांच के लिए बोर्ड ने छापामारी करने का फैसला लिया है। इसके बाद दोषी पाए जाने हरियाणा बोर्ड से संबंधित निजी स्कूलों की जहां मान्यता रद्द की जाएगी, वहीं सरकारी स्कूल के गुरुजी भी नपेंगे।

दअरसल, स्कूल में किताब और यूनिफॉर्म के नाम पर दुकान खुलने के मुद्दों पर सरकार गंभीर होती दिख रही है। हालांकि सीबीएसई और हरियाणा बोर्ड की ओर से पहले ही अधिकृत किताबें पढ़ाने के निर्देश दिए जाते हैं। इसके बावजूद स्कूलों में निजी प्रकाशकों की किताबें लगाई जाती हैं। इस पर सख्त कदम उठाते हुए हरियाणा बोर्ड ने छापामारी की योजना बनाई है। इसके लिए विशेष टीमें तैनात होंगी। स्कूल में किताबों की जांच के लिए बोर्ड अध्यक्ष और सचिव की उड़नदस्ते की टीमें तैनात होंगी।

बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने कहा, मार्च में हुई परीक्षा के दौरान प्रभावी बोर्ड अध्यक्ष और सचिव की विशेष उड़नदस्तों की टीमों को इस काम में लगाया जाएगा। टीमें स्कूलों का औचक निरीक्षण करेंगी और इस जांचेंगी कि वहां बोर्ड की ओर से अधिकृत किताबें पढ़ाई जा रही हैं या नहीं।

नियमों की अवहेलना पर होगी सख्त कार्रवाई बोर्ड अध्यक्ष के मुताबिक इस मामले पर पहले भी कई बार आदेश जारी किए गए हैं। ऐसे में आदेशों की अवहेलना कर रहे स्कूलों पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। जांच के दौरान अगर पाया कि स्कूल में बोर्ड की ओर से लागू की गई किताबें नहीं पढ़ाई जा रही हैं तो निजी स्कूलों की मान्यता रद्द हो सकती है।
 

Tags:    

Similar News