दिल्ली में स्कूल, कॉलेज, जिम, सिनेमा हॉल बंद, दुकानें-मॉल ऑड-ईवन से खुलेंगे

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते दैनिक मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने 'येलो अलर्ट' जारी किया, जिसके तहत बुधवार से स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे;

Update: 2021-12-28 23:28 GMT

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते दैनिक मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने 'येलो अलर्ट' जारी किया, जिसके तहत बुधवार से स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को यहां राजधानी में येलो अलर्ट की घोषणा की। उन्होंने कहा कि शहर में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 331 नए मामले दर्ज किए गए और इसी के साथ संक्रमण दर 0.5 प्रतिशत से ऊपर चली गई है, जिससे सरकार को येलो अलर्ट जारी करना पड़ा।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री केजरीवाल और दिल्ली सरकार के अधिकारियों के बीच आज एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि ज्यादातर लोगों में हल्के लक्षण दिखाई दिए हैं। इसके साथ ही, मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल, स्पा, जिम, बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भी तत्काल प्रभाव से बंद किए जाएंगे। मॉल्स को हालांकि ऑड-ईवन तरीके से संचालित करने की अनुमति होगी। जबकि होटलों को खोले रहने की अनुमति भले ही मिली हो लेकिन उनके परिसर के अंदर कॉन्फ्रेंस और बैंक्वेंट हॉल बंद रहेंगे। नए आदेश में कहा गया है कि कार्यालयों में अधिकतम 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम करने की इजाजत होगी।

वहीं, दिल्ली मेट्रो, रेस्तरां और बार भी 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ संचालित होंगे। इन निर्देशों के बाद व्यापारियों ने ऑड-ईवन कदम को नहीं सराहा है। इसी के तहत कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने बाजारों को ऑड-ईवन की तर्ज पर खोलना केजरीवाल सरकार का बेहद बेतुका कदम बताया है। दिल्ली में अब रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा।

Full View

Tags:    

Similar News