सीबीएसई साइंस प्रदर्शनी 2022- 23 में विद्यालय के छात्रों ने लहराया परचम
बुलंदशहर ककोड़ राम ईश इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा में आयोजित सीबीएसई साइंस एग्जीबिशन 2022 - 23 में केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड़ के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता , विद्यालय के प्रबंधक जगदीश प्रसाद ढौड़ियाल जी एवं प्रधानाचार्य श्रीमान मनोज कुमार मिश्र जी के मार्गदर्शन से विद्यालय के छात्रों ने प्रतिभाग किया और स्थान प्राप्त किए;
- सुरेन्द्र सिंह भाटी
बुलंदशहर ककोड़ राम ईश इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा में आयोजित सीबीएसई साइंस एग्जीबिशन 2022 - 23 में केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड़ के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता , विद्यालय के प्रबंधक जगदीश प्रसाद ढौड़ियाल जी एवं प्रधानाचार्य श्रीमान मनोज कुमार मिश्र जी के मार्गदर्शन से विद्यालय के छात्रों ने प्रतिभाग किया और स्थान प्राप्त किए।
कक्षा 6 से 8 वर्ग में नमन सोलंकी तथा तन्मय ने थीम स्वास्थ्य और स्वच्छता में प्रतिभाग किया जिसमें उन्होंने ऑटोमेटिक डस्टबिन बनाकर प्रदर्शनी में प्रदर्शित कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा कक्षा 9 से 10 वर्ग में आर्यन वक्षिश तथा विवेक कुमार तोमर ने थीम परिवहन और नवाचार में प्रतिभाग किया जिसमें उन्होंने ऑर्डिनो बेस्ट एक्सीडेंट प्रीवेंशन सिस्टम यूजिंग आईआर सेंसर बनाकर प्रदर्शनी में प्रदर्शित कर दूसरा स्थान प्राप्त किया।
इन छात्रों को मॉडल बनाने में आचार्य टेकचंद , पंकज प्रकाश एवं विज्ञान विभाग के आचार्यों ने सहयोग किया। वंदना स्थल पर इन सभी छात्रों को पुरस्कृत किया गया।