कर्नाटक में स्कूल प्रधानाध्यापक ने की खुदकुशी
कर्नाटक के उडुपी में शिर्वा स्कूल के प्रधान अध्यापक फादर महेश डिसूजा ने कथित रुप में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-12 13:19 GMT
उडुपी। कर्नाटक के उडुपी में शिर्वा स्कूल के प्रधान अध्यापक फादर महेश डिसूजा ने कथित रुप में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने आज बताया कि फादर महेश (36) ने स्कूल के केबिन में फांसी लगा ली। वह मोदुबेले के रहने वाले थे और वह 15 अप्रैल 2013 में उडुपी के फादर बनाए गए थे।
उन्होंने कालिआंपुर के मिलेजर्स माउंत रोसरी चर्च के सहायक पैरिश फादर के रुप कार्य किया था लेकिन 2016 में उनका ट्रांसफर शिर्वा कर दिया गया।
उडुपी पुलिस ने स्कूल पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया तथा जांच शुरू कर दी है।