स्कूली बच्चों ने रैली निकाल कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया

उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकायों के चुनाव के मद्देनजर आज वाराणसी में रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया गया।;

Update: 2017-11-24 13:58 GMT

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकायों के चुनाव के मद्देनजर आज वाराणसी में रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया गया।

स्वयंसेवी संस्था “सुबह-ए-बनारस” द्वारा लहुराबीर-मैदागिन इलाके में आयोजित रैली में महिलाएं, स्कूली बच्चे सहित बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी शामिल हुए।

रैली में शामिल लोग “जागो मतदाता जागो, पहले मतदान फिर जलपान, मतदान अवश्य करें, आप का वोट देश का भविष्य” आदि लिखे तख्तियां अपने हाथों में लेकर मतदाताओं से मतदान में भाग लेने की अपील कर रहे थे।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में स्थानीय निकायों के चुनाव के द्वितीय चरण में वाराणसी में 26 नवंबर को मतदान है। इसके लिए तमाम उम्मीदवार एवं उनके समर्थक जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं। आज शाम पांच बजे प्रचार का शोर थम जाएगा। 

Tags:    

Similar News