स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा से संबंधित विडियो फिल्म दिखाई

  ग्राम हिरमी में सडक सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया;

Update: 2018-02-07 15:42 GMT

तिल्दा।  ग्राम हिरमी में सडक सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें यातायात के नियमों का पालन एवं वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने हेतु बताया गया।

कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक शाला हिरमी के प्रांगड में किया गया जिसमें स्कूल के बच्चों एवं उपस्थित ग्रामीणजनों को सडक सुरक्षा से सम्बंधित विडियों फिल्म दिखाया गया तथा प्रष्नोत्तरी कार्यक्रम के प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में सुहेला पुलिस थाना के सब इंसपेक्टर आर0बी0 सिंह राजपूत ने लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने एवं वाहन का पंजीयन, बीमा एवं ड्राइविंग लाइसेंस आवष्यक रूप से बनवाने के बारे में बताया।

अल्ट्राटेक हिरमी के सुरक्षा विभाग प्रमुख अलोक पाठक ने वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने के लिये समझाया। ग्राम हिरमी एवं कुथरौद के महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों तथा महिला कमान्डों दल के सदस्यों ने भी भाग लिया एवं हेलमेट के उपयोग हेतु लोगों को प्रेरित करने के लिये कहा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये अल्ट्राटेक हिरमी के प्रषासनिक प्रमुख सुरेन्द्र सिंह कनावत ने महिलाओं और बच्चों को सडक पार करते समय सावधानी रखने तथा यातायात के नियमों का पालन करने के लिये कहा। 

आयोजित कार्यक्रम में ग्राम हिरमी की सरपंच महेशिया अनंत एवं उपसरपंच कामता प्रसाद फेकर, पूर्व सरपंच प्यारे लाल ध्रुव, डॉ फारूखी, प्राथमिक शाला हिरमी की प्रधान पाठक तिरिथ दाण्डे, षिक्षकगण तथा गॉंव के पंचगण, वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।

Full View

Tags:    

Similar News