स्कूल बस ने  मूक बधिर बालक को कुचला

उत्तर प्रदेश में देवरिया के रूद्रपुर क्षेत्र में आज स्कूल बस ने आज एक मूक-बधिर बालक को कुचल दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई;

Update: 2017-08-23 16:51 GMT

देवरिया।  उत्तर प्रदेश में देवरिया के रूद्रपुर क्षेत्र में आज स्कूल बस ने आज एक मूक-बधिर बालक को कुचल दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बरहज क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक सुरेश तिवारी के बनिऐनी गांव स्थित उनके स्कूल की बस बच्चों को लेकर आ रही थी।

स्कूल बस ने भाली चौर गांव में घर के दरवाजे पर खड़े गणेश के 12 वर्षीय मूक बधिर बेटे मनोज को रौंद दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई।बालक की मृत्यु के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल बस को रोककर उसमें सवार बच्चों को उतार दिया और बस में तोड़फोड़ कर देवरिया-रामलक्षन मार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस के समझाने पर जाम खुल सका।इस सिलसिले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Tags:    

Similar News