SC ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को दी मंजूरी, अब बनेगा नया संसद भवन
आज मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने नए संसद भवन को बनाने की मंजूरी दे दी;
नई दिल्ली।आज मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने नए संसद भवन को बनाने की मंजूरी दे दी। जी हां आज सुप्रीम कोर्ट ने राजधानी दिल्ली में संसद की नई बिल्डिंग बनने का रास्ता साफ करते हुए सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के खिलाफ दायर याचिकाएं को लेकर फैसला सुनाया। जस्टिस एएम खानविल्कर की अध्यक्षता वाली पीठ इस मामले में सुनवाई कर रही थी और आज के लिए फैसला सुरक्षित रखा गया था।
न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर, न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की खंडपीठ ने 2:1 से बहुमत का फैसला सुनाते हुए कहा कि परियोजना को पर्यावरण मंत्रालय की ओर से दी गई हरी झंडी में कोई गड़बड़ी नजर नहीं आती।
न्यायमूर्ति खानविलकर और न्यायमूर्ति माहेश्वरी ने दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा भूमि उपयोग बदलने की अधिसूचना को भी सही ठहराया जबकि न्यायमूर्ति खन्ना ने इसपर अपनी असहमति जताई।
इस परियोजना के खिलाफ पांच याचिकाएं दायर की गई थी, जिनमें दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा भूमि उपयोग बदलने की अधिसूचना, पर्यावरण चिंताओं की अनदेखी आदि के मुद्दे शामिल थे।
आपको बता दें कि पिछले साल 10 दिसंबर को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन की इमारत का शिलान्यास किया था। अब तक इस भवन के निर्माण पर तलवार लटक रही थी लेकिन अब इसके निर्माण के लिए रास्ता साफ हो गया है।