सुप्रीम कोर्ट ने दी यूपी पंचायत चुनावों की मतगणना की इजाजत, कल होगी काउंटिंग

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव की मतगणना को लेकर आज शनिवार को सस्पेंस खत्म हो गया है;

Update: 2021-05-01 14:08 GMT

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव की मतगणना को लेकर आज शनिवार को सस्पेंस खत्म हो गया है। आज शनिवार को सुप्रीम कोर्ट ने कल यानि की रविवार से यूपी पंचायत चुनाव की मतगणना की इजाजत दे दी है। 

पंचायत चुनाव की मतगणना को कोरोना संकट को देखते हुए टालने वाली याचिका पर आज शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एएम खानविलकर व जस्टिस हरीशकेश राव की बेंच ने इस मामले पर सुनवाई के दौरान यूपी सरकार से पूछा कि क्या मतगणना अभी करना आवश्यक है क्योंकि कोरोना के भयावह मौजूदा हालातों को हम नजरअंदाज नहीं कर सकते। कोर्ट ने कहा कि  उत्तर प्रदेश सरकार से कहा कि क्यों ना यूपी में पंचायत चुनाव की मतगणना को दो हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया जाए,तब तक हमारा मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर भी सुधरेगा और उम्मीद की जा सकती है कि तभी स्थिति सबसे ज्यादा बेहतर कंट्रोल में होगी।

कोर्ट की इस टिप्पणी का जवाब देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से एएसजी ऐश्वर्या भाटी ने कहा कि सरकार ने कोरोना को ध्यान में रखते हुए और उससे बचने के सभी उपायों को ध्यान में रखते हुए मतगणना कराने का निर्णय लिया है। वकील ने कहा कि कोविड गाइडलाइंस के अमल के साथ मतगणना को संपन्न कराया जाएगा। मतगणना रविवार को होनी है उस दिन उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू  है। हमें पूरी उम्मीद है कि इस दौरान हालात नहीं बिगड़ेंगे। 

सरकार का पक्ष रखते हुए वकील ने कहा कि इस दौरान मतगणना केंद्र में सिर्फ ऐसे उम्मीदवार को ही आने की इजाजत दी जाएगी  जिनकी आरटीपीसीआर/एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव होगी। वहां पर किसी भी लक्षण वाले शख्स को प्रवेश की इजाजत नहीं होगी। मतगणना केंद्र तथा उसके बाहर भी मास्क पहनना और शारीरिक दूरी बनाये रखना अनिवार्य होगा। 

सरकार की ओर से दी गई दलील के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया और 2 मई को मतगणना की इजाजत दे दी है। अब तय समय के मुताबिक ही कल उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव की मतगणना संपन्न होगी। 
 

Tags:    

Similar News