सावंत ने शिक्षक दिवस पर राधाकृष्णन को दी श्रद्धांजलि

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने आज शिक्षक दिवस के मौके पर देश के विकास में शिक्षकों के योगदान को याद करते हुए पूर्व राष्ट्रपति डॅा सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि;

Update: 2019-09-05 13:17 GMT

पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने आज शिक्षक दिवस के मौके पर देश के विकास में शिक्षकों के योगदान को याद करते हुए पूर्व राष्ट्रपति डॅा सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि दी।

श्री सावंत ने ट्वीट कर कहा, हमारे देश में गुरु-शिष्य परंपरा बेहद खूबसूरत है। जिस से शिक्षक छात्रों को सशक्त बनाने के लिए अपना गूढ़ ज्ञान देते हैं।”

मुख्यमंत्री ने बताया कि युवाओं के मार्ग दर्शन में शिक्षक का योगदान महत्वपूर्ण होता है। जब हम शिक्षक दिवस को मानते हैं तो हम सम्मानपूर्वक डॉ. राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि देते हैं और शिक्षकों द्वारा राष्ट्र के निर्माणकर्ता में निभाई गयी भूमिका को याद करते हैं।”
 

Full View

Tags:    

Similar News