देश के वास्तविक इतिहास के पात्र हैं सावरकर : ब्रजेश पाठक

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के पाठ्यक्रम में सावरकर को शामिल करने के फैसले को जायज ठहराते हुये उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में अहम योगदान देने वाले सावरकर के इतिहास को हटाकर आक्रमणकारी मुगलों का इतिहास पढ़ाया गया;

Update: 2023-06-24 23:01 GMT

बलिया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के पाठ्यक्रम में सावरकर को शामिल करने के फैसले को जायज ठहराते हुये उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शनिवार को कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में अहम योगदान देने वाले सावरकर के इतिहास को हटाकर आक्रमणकारी मुगलों का इतिहास पढ़ाया गया और देश के वास्तविक इतिहास को बच्चों से दूर रखा गया।

जिले के हल्दी रामपुर में मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर एक जनसभा को संबोधित करते हुये श्री पाठक ने कहा कि सावरकर हमारे पूर्वज हैं, भारत के इतिहास में उनका अहम योगदान है। पुराने राज पाट चलाने वालों ने ऐसे लोगों को हमने इतिहास से हटा दिया। अकबर , हिमायूं , शाहजहां का इतिहास पढ़ाते रहे , जिन्होंने हमारे देश पर आक्रमण किया था। वास्तविक इतिहास को हम देश के सामने रख रहे हैं ।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की शादी होने पर प्रधानमंत्री बनने के योग के सवाल पर उन्होंने कहा “ कवनो रिजल्ट नईखे।” उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि विरासत से संपत्ति मिल सकती है। राहुल गांधी को लोकतंत्र में जनता ने बुरी तरह से नकार दिया है। वहीं बिहार प्रांत के पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक पर निशाना साधते हुए श्री पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए देश पहले है , लेकिन विपक्षी दलों के नेता कुर्सी के लिए इकट्ठा हो रहे हैं । पटना में विपक्षी दलों की हुई बैठक में गंभीरता से चर्चा होने के बजाय शादी को लेकर चर्चा की गई । उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि वहां शादी की चर्चा हो रही है ‌। उन्हें न देश की चिंता है और न ही चुनाव की।

उप मुख्यमंत्री ने बलिया में पिछले दिनों भारी संख्या में हुई मौत के मामले में जांच रिपोर्ट को लेकर कहा कि जांच टीम की जांच टीम की तरफ से मिला जुला रिपोर्ट आया था । चिकित्सकों की रिपोर्ट अलग - अलग था । किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज से फिर से जांच रिपोर्ट मांगा गया है । अभी रिपोर्ट आई नही है । उन्होंने दावा किया है कि हम पूरी तरह से सतर्क हैं। चिकित्सा व्यवस्था चाक चौबंद है । सभी चिकित्सकों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई है । दवाइयों की कोई कमी नहीं है। खाली पद भर रहे हैं ।

गोरखपुर से भाजपा सांसद व‌ भोजपूरी सिनेस्टार रवि किशन ने अपने संबोधन में कहा “ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ एक झुंड आ रहा है ‌। सारे लुटेरे डाकू व‌ आतंकवादियों को संरक्षण देने वाले कल‌ पटना में एक मुश्त हो गये हैं ।”

उन्होंने कहा कि पटना में एक बैठक हुई थी जहां प्रधानमंत्री कौन‌ बनेगा ये नहीं पता है, पर मोदी को हराना है । उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में किसी गरीब के साथ अन्याय करने की किसी में ताकत नहीं है, यहां माफिया को मिट्टी में मिला दिया जाता है । उन्होंने दावा किया कि पहले छोटी बिरादरी के लोगों को मार के कुचल दिया जाता था पर अब गरीबों,‌ वंचितों की पार्टी भारतीय जनता पार्टी है।

Full View

Tags:    

Similar News