बिहार के 38वें राज्यपाल सत्यपाल मलिक बने
पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यपाल मलिक ने आज बिहार के 38वें राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण की;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-04 10:56 GMT
पटना। पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यपाल मलिक ने आज बिहार के 38वें राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण की। मलिक को यहां राजभवन के राजेंद्र मंडप में आयोजित समारोह में पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन ने राज्य के 38वें राज्यपाल के रूप में पद एवं गाेपनीयता की शपथ दिलाई।
इस मौके पर उपस्थित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के महासचिव के. सी. त्यागी ने शपथ ग्रहण के बाद मलिक को बधाई दी। इस अवसर पर अन्य मंत्री, विधायक, विधान परिषद् के सदस्य एवं सभी वरीय अधिकारी उपस्थित थे।