संदिग्ध परिस्थितियों में सास और बहू के शव बरामद

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में एक घर से संदिग्ध परिस्थितियों में सास और बहू के शव बरामद हुए हैं, माना जा रहा है कि दोनों की हत्या की गयी है, घर का मालिक ससुर फरार है;

Update: 2018-12-28 17:40 GMT

नैनीताल । उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में एक घर से संदिग्ध परिस्थितियों में सास और बहू के शव बरामद हुए हैं। माना जा रहा है कि दोनों की हत्या की गयी है। घर का मालिक ससुर फरार है।

किच्छा थाना के प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि किच्छा के टीचर कालोनी में अवतार सिंह का परिवार रहता था। उसके साथ उसकी पत्नी चरणजीत कौर के अलावा बेटा मनजीत सिंह और बहू मनदीप कौर भी रहते थे। इसी बीच मनजीत सिंह बैष्णो देवी दर्शन के लिये गया था।

गुरूवार शाम को घर का मालिक अवतार हमेशा की तरह अपने पड़ोस में घर की चाबी देकर चला गया। रात को जब मनजीत ने अपनी पत्नी को फोन किया तो उसे कोई जवाब नहीं मिला। उसे किसी अनहोनी की आशंका हुई।

पांडे ने बताया कि इसके बाद उसने अपने पड़ोसियों को फोन किया। पड़ोसियों ने घर का ताला खोला तो घर का मंजर देखकर सभी के होश उड़ गये। कमरे में सास चरणजीत (50) और बहू मनदीप (28) दोनों के शव पड़े थे। शव के पास एक रस्सी भी पड़ी थी। दोनों के गले में निशान पाये गये हैं। 
पांडे ने बताया कि ऐसा लगता है कि अवतार सिंह दोनों की हत्या कर फरार हो गया। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। अवतार का बेटा मनजीत कौर वैष्णो देवी से लौट आया है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है। पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। 
पांडे ने बताया कि ऐसा लगता है कि दोनों का गला घोटकर मौत के घाट उतारा गया है। मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस को ससुर पर शक है और उसकी तलाश में जुट गयी है। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है।

Full View

Tags:    

Similar News