बस्ती के बीडी बांध पर सरयू नदी का दबाव बढ़ा
उत्तर प्रदेश में बस्ती के वीडी बांध पर सरयू नदी का दबाव बढ़ गया
By : एजेंसी
Update: 2018-07-25 12:55 GMT
बस्ती । उत्तर प्रदेश में बस्ती के वीडी बांध पर सरयू नदी का दबाव बढ़ गया है और नदी की तेज कटान से कटरिया चांदपुर तटबंध खंडवा गांव के पास क्षतिग्रस्त हो गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि सरयू नदी की कटान से खलवा गांव के समीप बेस तथा नोज दोनो क्षतिग्रस्त हो गये हैं।
सरयू नदी का जलस्तर बढ़ रहा है लेकिन अभी खतरे के निशान से निचे बह रही नदी केशवापुर बाघा नाला परतापुर, कल्याणपुर पड़ाव चांदपुर, सहदेवा संदलपुर के पास के क्षेत्रों में किनारों को काट कर नुकसान पहुंचा रहीं है। प्रशासन बंधे की सुरक्षा के लिए कर रहा है।