सरपंचों ने सरकार द्वारा ई-टेंड्रिंग विकास कार्य कराने का किया विरोध

होडल खंड के सरपंचों ने अनाज मंडी स्थित सेवली  महिला सरपंच पति वीरेंद्र के कार्यालय पर रविवार को बैठक का आयोजन किय;

Update: 2017-07-04 12:33 GMT

होडल। होडल खंड के सरपंचों ने अनाज मंडी स्थित सेवली  महिला सरपंच पति वीरेंद्र के कार्यालय पर रविवार को बैठक का आयोजन किय । बैठक में दर्जनों गांवों के सरपंचों ने हिस्सा लिया। बैठक में सभी सरपंचों ने जिला सरपंच एसोसिएशन की गठित की गई कार्यकारिणी का विरोध किया है।

सरपंचों ने कहा है कि जिले में लगभग 226 सरपंच है जिन्हें में सैकड़ों सरपचों को इस कार्यकारिणी के गठन के बारे में कोई सूचना नहीं दी गई।

बैठक में मौजूद सरपंचों ने आरोप लगाया कि उन्हें इस बारे में कोई सूचना नहीं दी गई जिसका वह पूरी तरह से विरोध करते हैं।

बैठक में सभी सरपंचों ने सरकार द्वारा पांच लाख से अधिक राशि को ई-टेंड्रिंग के द्वारा विकास कार्य कराने का विरोध किया। उन्होंने कहा कि इससे गांवों में कराए जाने वाले विकास कार्यों में देरी होगी। 
 

Tags:    

Similar News