राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाएगी सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती : जिलाधिकारी
भारत रत्न,लौह पुरुष, राष्ट्रीय एकीकरण के शिल्पकार, आधुनिक भारत के निर्माता सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती 31 अक्टूबर को "राष्ट्रीय एकता दिवस "के रूप में मनाई जाएगी;
बुलंदशहर। भारत रत्न,लौह पुरुष, राष्ट्रीय एकीकरण के शिल्पकार, आधुनिक भारत के निर्माता सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती 31 अक्टूबर को "राष्ट्रीय एकता दिवस "के रूप में मनाई जाएगी इस संबंध में जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया है कि राष्ट्रीय एकता दिवस हमारे देश की अंतरनिहित ताकत और लचीलापन को फिर से जोड़ने एकता और अखंडता के लिए वास्तविक और संभावित खतरों का सामना करने का अवसर और हमारे देश को सुरक्षा प्रदान करेगा।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सभी सरकारी कार्यालयों में विभागाध्यक्ष द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि प्रदान करते हुए राष्ट्रीय एकता पर आधारित शपथ दिलाई जाएगी, माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा सरदार पटेल की जीवनी कार्य एवं दर्शन पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालयो में कराया जाएगा तथा विजयी छात्र- छात्राओं को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर पुरस्कृत किया जाएगा तथा विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल की जीवनी एवं उनके व्यक्तित्व, कृतित्व की जानकारी छात्र छात्राओं को प्रदान की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्रामीण स्तर पर युवक मंगल दल एवं महिला मंगल दल के माध्यम से मनाया जाएगा।
नेहरू युवा केंद्र ग्राम सभा में कार्यरत विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर सरदार बल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती को भव्य एवं उत्साह पूर्वक रूप से मनाया जाएगा।