चिट फंड घोटाला: ममता के करीबी राजीव कुमार को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी से रोक हटाई
सारदा चिट फंड घोटाले मामले में पश्चिम बंगाल के आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार की गिरफ्तारी पर लगी रोक सुप्रीम कोर्ट हटा दी;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2019-05-17 13:48 GMT
नई दिल्ली। सारदा चिट फंड घोटाले के मामले में पश्चिम बंगाल के आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार की गिरफ्तारी पर लगी रोक सुप्रीम कोर्ट हटा दी है। आज सारदा चिट फंड घोटाले के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सीबीआई अपना काम कर सकती है।
हालांकि, सर्वोच्चय न्यायालय का यह फैसला सात दिन बाद लागू होगा। इस बीच आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार अपनी ओर से कानूनी कदम उठाने के लिए स्वतंत्र हैं। सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए करारा झटका है।
जो इस पूरे मामले को केंद्र सरकार की साजिश बता रही हैं। गौरतलब है कि, कोलकाता के पूर्व कमिश्नर राजीव कुमार पर करोड़ों रुपये के सारदा चिटफंड घोटाले के सबूतों को मिटाने का आरोप है। सात दिन बाद सीबीआई राजीव कुमार को गिरफ्तार कर सकती है।