एक दर्जन शासकीय विभागों में है सवा करोड़ से अधिक बकाया
सारंगढ़ ! सारंगढ़ नगर पालिका के पूर्व की बदहाली और लचर व्यवस्था के चलते आने वाले दिनों में शहरवासियों को काफी संकट का सामना करना पड़ सकता है।;
सडक़ बत्ती बिजली बिल के लिए नोटिस
सारंगढ़ ! सारंगढ़ नगर पालिका के पूर्व की बदहाली और लचर व्यवस्था के चलते आने वाले दिनों में शहरवासियों को काफी संकट का सामना करना पड़ सकता है। विद्युत विभाग के द्वारा दिए गए अंतिम चेतावनी नोटिस के बाद नगर सडक़ बत्ती तथा बोर पंपो के कनेक्शन के विच्छेद होने की संभावना बढ़ गई है। विद्युत विभाग ने नगर पालिका को 80 बिजली कनेक्शन के 1 करोड़ रूपये से अधिक बिल को जमा करने का नोटिस दिया है तथा राशी जमा नही होने पर विद्युत कनेक्शन विच्छेद करने की चेतावनी दी है। नगर पालिका के अधिकारियो के होश बिजली बिल देखकर उड़ गये है वही अन्य 11 शासकीय विभागो में 22 लाख रूपये से अधिक राशी की बिजली बाकि रहने से विद्युत विभाग का राजस्व एकत्रीकरण का आंकड़ा भी गड़बड़ा गया है।
सारंगढ़ के छग विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद सारंगढ़ का फरवरी माह तक कुल बिल 1 करोड़ 88 हजार 6 सौ अड़तीस रूपये बाकि है। इस बकाया बिजली बिल को जमा करने के लिये विद्युत विभाग के द्वारा कई बार नगर पालिका को स्मरण पत्र भेजे है किन्तु नगर पालिका के द्वारा कभी भी विद्युत बिल को लेकर गंभीरता नही बरती गई जिसके कारण से 31 मार्च तक बिजली बिल नहीं पटाने पर विद्युत कनेक्शन विच्छेद करने की चेतावनी भरा पत्र नगर पालिका को दिया गया है। अगर नगर पालिका के अधिकारी इस बिजली बिल पर अब भी रूचि नही लिये तो आने वाले दिनो में 80 बिजली कनेक्शनो को काटने की कार्यवाही का सामना नगर पालिका को करना पड़ सकता है। इन 80 कनेक्शनों में ज्यादात्तर सडक़ बत्ती तथा बोर पंप का कनेक्शन है जिसके विच्छेद होने पर शहर में पानी की समस्या और प्रकाश व्यवस्था पर हाहाकार मच सकता है। 1 करोड़ रूपये से अधिक बिजली बिल का बचत रहना कही ना कही प्रशासनिक लापरवाही का ही उदाहरण है। जिसके कारण से नगर पालिका के रहवासियों को व्यापक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष मार्च माह से ही भीषण गर्मी पड़ रही है तथा अभी से शहर को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में 1 करोड़ रूपये से अधिक का बकाया बिजली बिल से नगर पालिका के अधिकारियों के चेहरे पर परेशानी का पसीना आसानी से देखा जा सकता है। वही विद्युत विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सबसे बड़ा बकायादार नगर पालिका है जिसके 80 से अधिक विद्युत कनेक्शन में 1करोड़ से अधिक की राशी बाकि है। अन्य दूसरे शासकीय बकाया विभाग में शिक्षा विभाग सारंगढ़ है जिसके 39 विद्युत कनेक्शन में 2लाख 42 हजार रूपये की राशि बाकि है। जबकि आदिम जाति कल्याण विभाग के 4 विद्युत कनेक्शन में 1 लाख 52 हजार रूपये से अधिक की राशी बाकि है। वही सिंचाई विभाग के 1 कनेक्शन का 7 हजार रूपये का बिजली बिल बाकि है जबकि 13 ग्राम पंचायत के 94 हजार रूपये से अधिक की राशी बिजली बिल का बाकी है। राजस्व विभाग का 3 बिजली कनेक्शन का डेढ़ लाख रूपये बकाया है तो स्वास्थ विभाग का 3 विद्युत कनेक्शन का 1लाख 8 हजार रूपये बाकि है। जबकि पुलिस विभाग का 2 विद्युत कनेक्शन का लगभग 2 लाख रूपये बाकि है तो पशु चिकित्सा विभाग का 1 कनेक्शन का 15 हजार रूपये का बिजली बिल बाकि है। वही महिला और बाल विकास विभाग का 12 आंगनबाड़ी केन्द्रो का चौदह हजार से अधिक रूपये का बिजली बिल बाकि है तो जनपद पंचायत सारंगढ़ के 3 विद्युत कनेक्शन के 2 लाख 17 हजार रूपये बाकि है। वही वन विभाग के 2 विद्युत कनेक्शन का 62 हजार रूपये से अधिक राशी बिजली बिल का बाकि है। अर्थात सिर्फ 12 शासकीय विभागो का 163 विद्युत कनेक्शन का 1 करोड़ 22 लाख रूपये से अधिक राशी बाकि है। वही दूसरी ओर आम उपभोक्ता के 1000 रूपये से अधिक के बिजली बिल बाकि रहने पर उनका प्रकरण न्यायालय में प्रेषित कर दिया जा रहा है। वहीं नगर पालिका को बिल की राशि जमा करने नोटिस दिया गया है।
पुराने कार्यकाल का बकाया
बकाया पुराने कार्यकाल का है। हमारा प्रयास है कि वसूली या शासन के आबंटन के माध्यम से बकाया विद्युत बिल की राशि का शीघ्र भुगतान हो सके।
अमित अग्रवाल, अध्यक्ष नगर पालिका सारंगढ़।
इन विभागों में बकाया
है बिजली का बिल
नगर पालिका 10088638.00 रूपये
शिक्षा विभाग 242,850.00 रूपये
अजाक विभाग 152,357.00 रूपये
सिंचाई विभाग 7475.00 रूपये
13 ग्राम पंचायत 947001.00 रूपये
राजस्व विभाग 149940.00 रूपये
स्वास्थ विभाग 108505.00 रूपये
पुलिस विभाग 195926.00 रूपये
पशु चिकित्सा विभाग 15247.00 रूपये
12 आंगनबाड़ी केन्द्रों 14753.00 रूपये
जनपद पंचायत सारंगढ़ 217870.00 रूपये
वन विभाग 62644.00 रूपये
कुल योग 122,03206.00 रूपये