सपना ने कहा-मैं कांग्रेस के साथ नहीं, पार्टी ने दिखाए सबूत

मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने कांग्रेस में शामिल होने की खबरों का जहां रविवार को खंडन किया, वहीं पार्टी ने उसकी सदस्यता फार्म जारी करके सच्चाई उजागर कर दी;

Update: 2019-03-25 02:01 GMT

नई दिल्ली। मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने कांग्रेस में शामिल होने की खबरों का जहां रविवार को खंडन किया, वहीं पार्टी ने उसकी सदस्यता फार्म जारी करके सच्चाई उजागर कर दी। सुश्री चौधरी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस में शामिल होने की खबरों का खंडन किया और पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करने की किसी भी योजना से इन्कार किया।

उन्होंने कहा, मैं कांग्रेस में शामिल नहीं हुई हूं। (कांग्रेस महासचिव) प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ मेरी तस्वीर पुरानी है। मैं किसी भी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार भी नहीं करूंगी। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राज बब्बर ने कल रात सुश्री चौधरी की प्रियंका गांधी के साथ तस्वीर ट्वीट करते हुए उनका पार्टी में स्वागत किया था, लेकिन हरियाणवी डांसर ने आज एक संवाददाता सम्मेलन किया और संबंधित खबरों को इन्कार करते हुए कहा कि यह पुरानी तस्वीर है। हाल ही में मैं प्रियंका गांधी से नहींमिली।

एक दिन पहले कांग्रेस में शामिल हुईं सपना: कांग्रेस

इसके बाद कांग्रेस ने किरकिरी से बचने के लिए सुश्री चौधरी के हस्ताक्षर वाला सदस्यता फॉर्म जारी कर दिया। पार्टी ने दावा किया कि एक दिन पहले न सिर्फ सुश्री चौधरी, बल्कि उनकी बहन ने भी कांग्रेस की सदस्यता ली थी। इतना ही नहीं, प्रदेश कांग्रेस सचिव नरेंद्र राठी ने सुश्री चौधरी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि उन्होंने (सुश्री चौधरी ने) फॉर्म भरकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सुश्री चौधरी तस्वीर में कागज पर कुछ लिखती हुईं दिख रही हैं। श्री राठी ने सुश्री चौधरी के उस सदस्यता फॉर्म को भी दिखाया, जिस पर उनकी तस्वीर और हस्ताक्षर हैं। फॉर्म के अनुसार सुश्री चौधरी ने पांच रुपए का सदस्यता शुल्क भरकर कल ही सदस्यता हासिल की थी। 

मथुरा से लड़ने की खबरें थीं

गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से सुश्री चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने और मथुरा सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार हेमामालिनी के खिलाफ चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन कल कांग्रेस ने वहां से किसी और को चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा करके सभी अटकलों पर विराम लगा दिया था।

सुसाइड की कोशिश कर चुकी हैं सपना चौधरी 

सपना का नाम पहली बार सुर्खियों में साल 2016 में आया था। सपना चौधरी ने सुसाइड की कोशिश की थी। दरअसल 17 फरवरी 2016 को गुड़गांव के चक्करपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में सपना ने रागनी 'बिगड़ग्या' गाई थी। इस रागिनी में  दलित समुदाय पर सवाल उठाए थे। इसमें जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था। इस पर दलित समाज काफी गुस्सा हो गया। समुदाय का आरोप था कि इस गाने के जरिए से उन्होंने पूरी जाति को 'बावला' कहकर अपमानित किया है। जून 2017 में सपना ने रागिनी विवाद में दर्ज की गई एफआईआर को रद्द करने के लिए उच्च न्यायालय में अपील की थी।

Full View

Tags:    

Similar News