सिपाही के परिजन ने आत्महत्या की सीबीआई जांच की मांग की
मध्यप्रदेश के जबलपुर के सिविल लाइन थाने पदस्थ एक सिपाही द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में सिपाही के परिजन ने गत रात्रि से आज सुबह तक थाने के सामने धरना दिया;
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर के सिविल लाइन थाने पदस्थ एक सिपाही द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में सिपाही के परिजन ने गत रात्रि से आज सुबह तक थाने के सामने धरना दिया और प्रकरण की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच की मांग की।
मूलत : छिंदवाड़ा का रहने वाला सिपाही विक्रम जांगडे वर्ष 2013 से सिविल लाइन थाने में पदस्थ था और एसआई की परीक्षा की तैयारी कर रहा था।
सिपाही ने कल दोपहर शासकीय आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके पास से मिले सुसाइड नोट में लिखा था कि वह जिन्दगी से परेशान होकर आत्महत्या कर रहा है। उसकी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। मृतक सिपाही के पिता रविन्द्र जांगडे ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसे बेटे को थाना प्रभारी अरविंद जैन द्वारा प्रताड़ित किया जाता था,
इस संबंंध में विक्रम ने उसे बताया था।
उन्होंने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को एक आवेदन देकर सिविल लाइन थाना प्रभारी के खिलाफ तहत प्रकरण दर्ज करने और मामले की
जांच सीबीआाई को देने मांग की है।