संतकबीरनगर: नईमा खातून के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित

उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर के क्षेत्र पंचायत सेमरियावां की प्रमुख नईमा खातून के खिलाफ आखिरकार आज अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया ।;

Update: 2018-01-29 17:19 GMT

संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर के क्षेत्र पंचायत सेमरियावां की प्रमुख नईमा खातून के खिलाफ आखिरकार आज अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया ।

अविश्वास प्रस्ताव के लिये ब्लाक परिसर में हुई मतगणना के दौरान 121 क्षेत्र पंचायत सदस्यों में से प्रमुख के खिलाफ 65 लोगों ने मतदान किया जिसमें एक मत अवैध पाया गया। 

उप जिलाधिकारी सदर आलोक यादव ने बताया तीन वोटों से मौजूदा प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया है। अविश्वास प्रस्ताव के बाद मौजूदा प्रमुख प्रतिनिधि महमूद आलम चौधरी ने इस कार्रवाई को उच्च न्यायालय के आदेश का उल्लंघन बताते हुए इसे लोकतंत्र का गला घोंटने वाली कार्रवाई बताया।

प्रमुख प्रतिनिधि महमूद आलम ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर निर्णय न देने का उच्च न्यायालय का आदेश लेकर बैठक कक्ष के भीतर गये तब तक अविश्वास प्रस्ताव पारित हो चुका था। इस दौरान बाहर मौजूद कुछ लोगों द्वारा पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाये जिनको पुलिस ने खदेड़ दिया।

यादव ने बताया कि उच्च न्यायालय का एक आदेश अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद उन्हें मिला जो कि 25 जनवरी 2018 का है। उसमें आज भी सुनवाई है। उन्होंने कहा कि आज की सुनवाई में माननीय उच्च न्यायालय का जो भी आदेश होगा उसका पालन किया जायेगा। 

Tags:    

Similar News