संतकबीरनगर: जीजा ने की साले की हत्या

 उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर के खलीलाबाद क्षेत्र में जीजा ने अपने साले की ईंट से हत्या कर दी;

Update: 2017-08-28 16:31 GMT

संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर के खलीलाबाद क्षेत्र में जीजा ने अपने साले की ईंट से हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि खलीलाबाद क्षेत्र के ग्राम पखुआपर के रहने वाले पवन गौड़ की शादी ग्राम चमरसन की अनीता से हुई है।

पवन एक सप्ताह पहले अपनी पत्नी के साथ ससुराल आया था। कल रात सभी छत पर सोए हुए थे। पवन उठा तो उसका बड़ा साला उमाशंकर (38) उसके साथ छत के किनारे गया।

पवन ने उसे छत से नीचे धक्का दे दिया। उमाशंकर का छोटा भाई विजयशंकर पवन को रोकने के लिए आगे बढ़ा तो उसके जीजा ने उसकी ईंट से कूंचकर हत्या कर दी। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है।
 

Tags:    

Similar News