एंजियोप्लास्टी के बाद संजय राउत को मिली अस्पताल से छुट्टी

एंजियोप्लास्टी के तीन दिन बाद शिवसेना सांसद संजय राउत को बुधवार की दोपहर को यहां के लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल गई

Update: 2019-11-13 23:54 GMT

मुंबई। एंजियोप्लास्टी के तीन दिन बाद शिवसेना सांसद संजय राउत को बुधवार की दोपहर को यहां के लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल गई। अपनी कार में बैठे सुस्त नजर आ रहे राउत ने अपनी बात को दोहराते हुए कहा, "मुख्यमंत्री शिवसेना से ही होगा।"

उन्होंने मंगलवार को हिंदी के प्रसिद्ध कवि सोहनलाल द्विवेदी की पंक्तियों को ट्वीट कर अपने विचारों को व्यक्त करते हुए लिखा, "लहरों से डर कर, नौका पार नहीं होती, कोशिश करनेवालों की, हार नहीं होती। हम होंगे कामयाब जरूर होंगे।"

आज सुबह ही कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोराट के साथ कई कांग्रेसी नेताओं ने अस्पताल में राउत से मुलाकात की और उनका हालचाल पूछा।

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और सांसद सुप्रिया सुले, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे ने भी राउत से मुलाकात की। वहीं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री आशीष शेलार और विभिन्न दलों के अन्य नेताओं ने भी उनसे मुलाकात की।

Full View

Tags:    

Similar News