संजय मिश्रा बने प्रवर्तन निदेशालय के अंतरिम निदेशक
भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के अधिकारी संजय कुमार मिश्रा को प्रवर्तन निदेशालय का अंतरिम निदेशक नियुक्त किया गया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-27 13:47 GMT
नयी दिल्ली। भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के अधिकारी संजय कुमार मिश्रा को प्रवर्तन निदेशालय का अंतरिम निदेशक नियुक्त किया गया है।
सरकारी आदेश के अनुसार, 1984 बैच के आयकर कैडर के आईआरएस अधिकारी मिश्रा को निदेशालय में प्रधान विशेष निदेशक नियुक्त किया गया है तथा तीन महीने के लिए निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
मिश्रा को भारतीय पुलिस सेवा केकर्नल सिंह के स्थान पर निदेशक नियुक्त किया गया है जिनका कार्यकाल रविवार को पूरा हो रहा है।