संजय कोठारी राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के नए सचिव नियुक्त

भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1978 बैच के अधिकारी संजय कोठारी को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का सचिव नियुक्त किया गया है;

Update: 2017-07-22 11:45 GMT

नयी दिल्ली। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1978 बैच के अधिकारी संजय कोठारी को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का सचिव नियुक्त किया गया है।  कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के आदेश के अनुसार गुजरात कैडर के 1988 बैच के भारतीय वन सेवा के अधिकारी भारत लाल को  कोविंद का संयुक्त सचिव बनाया गया है। 
वरिष्ठ पत्रकार अशोक मलिक नए राष्ट्रपति के प्रेस सचिव की जिम्मेदारी संभालेंगे। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली नियुक्ति समिति ने ये नियुक्तियां अभी दो साल के लिए की हैं। कोठारी फिलहाल सार्वजनिक उपक्रम चयन बोर्ड (पीईएसबी) के अध्यक्ष हैं। उन्होंने पिछले साल नवंबर में ही बोर्ड के अध्यक्ष का कार्यभार संभाला था।  लाल दिल्ली में गुजरात सरकार के रेजीडेंट कमिश्नर हैं। मलिक आॅब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन से जुड़े हुए हैं। 

Tags:    

Similar News