सिनसिनाटी ओपन के क्वार्टर फाइनल में सानिया, बोपन्ना

 भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और पुरुष खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने अपने-अपने युगल मुकाबलों में जीत हासिल कर सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है;

Update: 2017-08-18 18:01 GMT

बासिल।  भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और पुरुष खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने अपने-अपने युगल मुकाबलों में जीत हासिल कर सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। टूर्नामेंट की चौथी वरीय जोड़ी सानिया और उनकी जोड़ीदार चीन की पेंग शुआई ने रोमानिया की इरीना-कामेलिया बेगु और रालुका ओलारु की जोड़ी को महिला युगल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में 6-3, 6-7 (1), 10-3 से मात दी। 

इसके अलावा, बोपन्ना ने अपने क्रोएशियाई जोड़ीदार इवान डोडिग ने कोलंबिया और इटली की जोड़ी जुआन सेबेस्टियन कबाल और फाबियो फोगनीनी को 5-7, 7-5, 10-8 से हराया।  बोपन्ना और डोडिग का सामना क्वार्टर फाइनल में ब्राजील के मार्सेलो मेलो और पोलैंड के लुकास कुबोट की जोड़ी से होगा। 

Tags:    

Similar News