संघेड़ा ने इम्पव्रूवमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला
पंजाब मंडी बोर्ड के पूर्व उप महाप्रबंधक और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व प्रवक्ता श्री जगतार सिंह संघेड़ा ने सोमवार को जालंधर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला।;
By : एजेंसी
Update: 2022-11-14 15:44 GMT
जालंधर: पंजाब मंडी बोर्ड के पूर्व उप महाप्रबंधक और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व प्रवक्ता श्री जगतार सिंह संघेड़ा ने सोमवार को जालंधर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला।
जालंधर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण करने के बाद श्री संघेड़ा ने कहा कि वह जनता के लिए एक लोक सेवक के रूप में काम करेंगे। वह पंजाब में आम आदमी पार्टी की शुरूआत से ही इससे जुड़े हुए हैं।
इस अवसर पर जालंधर केन्द्रीय से विधायक रमन अरोड़ा सहित भारी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे।