संधू बने एयर इंडिया के संचालन निदेशक
कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने कैप्टन राजविंदर सिंह संधू की एयर इंडिया के निदेशक (संचालन) के रूप में नियुक्ति का अनुमोदन किया है;
By : एजेंसी
Update: 2020-07-11 23:40 GMT
नई दिल्ली। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने कैप्टन राजविंदर सिंह संधू की एयर इंडिया के निदेशक (संचालन) के रूप में नियुक्ति का अनुमोदन किया है। संधू कार्यकारी निदेशक (संचालन) के पद पर थे। संधू की नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन साल के लिए की गई है। वह अगले आदेश तक पद पर बने रहेंगे।
अधिसूचना के मुताबिक, संधू की नियुक्ति के संबंध में आवश्यक जानकारी नागरिक उड्डयन मंत्रालय को दे दी गई है।
केंद्र सरकार ने एयर इंडिया के लिए बोली आमंत्रित की है। निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त है।