समीर खान वक्फ विकास परिषद के अध्यक्ष नियुक्त
पूर्व विधायक समीर खान को राजस्थान वक्फ विकास परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। खान को राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया है।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-15 11:38 GMT
जयपुर। पूर्व विधायक समीर खान को राजस्थान वक्फ विकास परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। खान को राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया है। धौलपुर विधानसभा उपचुनाव में मुस्लिम मतों के प्रभाव के मद्देनजर खान को भाजपा ने यह सौगात दी है।
भाजपा ने बसपा के विधायक रहे बी एल कुशवाह की पत्नी शोभारानी को उम्मीदवार बनाया है। हत्या के मामले में जेल जाने से कुशवाह की सदस्यता विधानसभा ने रद्द कर दी थी इसके बाद यह चुनाव कराया जा रहा है। शोभारानी आज नामांकन पत्र दाखिल करेगी। चुनाव नौ अप्रैल को होंगे।