सामंथा रुथ ने शुरू किया सिलम्बम सीखना

अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने सिलम्बम सीखना शुरू कर दिया है और यह उनका नया शौक बन गया है;

Update: 2017-04-20 13:34 GMT

चेन्नई| अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने सिलम्बम सीखना शुरू कर दिया है और यह उनका नया शौक बन गया है। 

सिलम्बम तमिलनाडु में शुरू हुई प्राचीन मार्शल आर्ट शैली है।

सामंथा ने ट्वीट कर कहा, "मुझे चुनौतियां पसंद हैं। नया शौक सिलम्बम। इसमें बेहतर होना चाहती हूं।" 

इसके अलावा उन्होंने एक वीडिया भी साझा किया, जिसमें वह एक पेशेवर की तरह सिलम्बम का अभ्यास करती नजर आ रही हैं। 

सामंथा फिलहाल तेलुगू फिल्म 'राजा गरी गाधी 2' की शूटिंग कर रही हैं, जिसे लेकर ऐसी अफवाह है कि वह इसमें एक भूत का किरदार निभा रही हैं। 

Tags:    

Similar News