सैम हंट और हन्नाह रचाई शादी

अमेरिकी गायक व गीतकार सैम हंट ने अपनी मंगेतर हन्नाह ली फॉलर के साथ जॉर्जिया में शादी कर ली है;

Update: 2017-04-16 15:09 GMT

अटलांटा| अमेरिकी गायक व गीतकार सैम हंट ने अपनी मंगेतर हन्नाह ली फॉलर के साथ जॉर्जिया में शादी कर ली है। वेबसाइट 'टीएमजे डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों शनिवार को परिणय सूत्र में बंधे।

इंटरनेट पर प्रकाशित तस्वीरों में दुल्हन बनीं हन्नाह सफेद रंग के गाउन में मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं।

इस जोड़े ने जनवरी में सगाई की थी।

Tags:    

Similar News