समर्पण, अनुशासन और सर्वोच्च बलिदान' के लिए सेना को सलाम: राजनाथ
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को सेना दिवस के मौके पर सेना कर्मियों व उनके परिवारों को बधाई दी
By : एजेंसी
Update: 2018-01-15 15:36 GMT
नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को सेना दिवस के मौके पर सेना कर्मियों व उनके परिवारों को बधाई दी और कहा कि वह 'समर्पण, अनुशासन व सर्वोच्च बलिदान' के लिए सेना को सलाम करते हैं।
राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, "सभी सेना कर्मियों को शुभकामनाएं व बधाई। भारतीय सेना साहस, सामंजस्य व सक्षमता का प्रतीक है। मैं समर्पण, अनुशासन व सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान के लिए सेना को सलाम करता हूं।"
सेना दिवस हर साल 15 जनवरी को मनाया जाता है। यह 1949 में सेना के पहले भारतीय कमांडर इन चीफ के रूप में जनरल (बाद में फील्ड मार्शल) के.एम.करियप्पा द्वारा जनरल सर फ्रांसिस बुचर से पदभार ग्रहण करने की याद में मनाया जाता है।