सलमान की 'इंशाअल्लाह' की रिलीज डेट टली

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी फिल्म 'इंशाअल्लाह' की रिलीज डेट टाले जाने की घोषणा की है। फिल्म में सलमान पहली बार आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे।;

Update: 2019-08-26 13:26 GMT

मुंबई । बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी फिल्म 'इंशाअल्लाह' की रिलीज डेट टाले जाने की घोषणा की है। फिल्म में सलमान पहली बार आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे। सलमान ने रविवार रात को ट्वीट कर यह जानकारी दी और 2020 में ईद पर किसी अन्य फिल्म के साथ आने का वादा किया। 

उन्होंने लिखा, "संजय लीला भंसाली की फिल्म की रिलीड डेट आगे खिसका दी गई है, लेकिन फिर भी मैं आप सबसे ईद 2020 पर मिलूंगा। इंशा-अल्लाह।"

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'इंशाअल्लाह' की रिलीज में देरी के पीछे की वजह का खुलासा नहीं किया गया है। 

सलमान और भंसाली इससे पहले 1999 में आई फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में साथ काम कर चुके हैं। इसके बाद भंसाली की फिल्म 'सावरिया' (2007) में सलमान ने कैमियो किया था। 

Full View

Tags:    

Similar News