सलमान ने मिथुन के बेटे की फिल्म 'बैड बॉय' का पोस्टर किया शेयर

बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान ने मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी चक्रवर्ती की फिल्म 'बैड बॉय' के पोस्टर पर शेयर करते हुए शुभकामनायें दी है।

Update: 2020-05-24 12:22 GMT

मुंबई।  बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान ने मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी चक्रवर्ती की फिल्म 'बैड बॉय' के पोस्टर पर शेयर करते हुए शुभकामनायें दी है।

सलमान खान को फिल्म इंडस्ट्री का गॉडफादर माना जाता है। वह नए कलाकारों को आगे बढ़ाने की कोशिशों में हमेशा ही लगे रहते हैं। मिथुन चक्रवर्ती के छोटे बेटे नमाशी चक्रवर्ती भी फिल्म 'बैड बॉय' से डेब्यू करने वाले हैं। इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है। पोस्टर में नमाशी चक्रवर्ती और एक्ट्रेस अमरीन कुरैशी का शानदार लुक दिखाई दे रहा है। फिल्म का पोस्टर रिलीज होती ही सलमान खान ने अपना रिएक्शन दिया है।

सलमान खान ने फिल्म 'बैड बॉय' का पोस्टर अपने ट्वीटर हैंडल से शेयर कर नमाशी चक्रवर्ती को बधाई दी है। सलमान खान के कैप्शन में लिखा है ,फिल्म 'बैड बॉय' के लिए मैं तुमको ऑल द बेस्ट कहना चाहता हूं। फिल्म का पोस्टर वाकई लाजवाब है।

All d vry best Namashi for #BadBoy. Poster lajawaab!@amrinqureshi99 @namashi_1 @khanwacky @InboxPictures @Penmovies @BadBoy_Film #jayantilalgada #sajidqureshi #rajkumarsantoshi #himeshreshammiya #amrin #namashichakraborty pic.twitter.com/Wrg3rntVnH

— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 23, 2020

 

Full View

Tags:    

Similar News