कांग्रेस की राष्ट्रीय गठबंधन समिति में शामिल हुये सलमान खुर्शीद
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद को पार्टी की राष्ट्रीय गठबंधन समिति में शामिल किया गया है;
By : एजेंसी
Update: 2023-12-19 22:48 GMT
फर्रुखाबाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद को पार्टी की राष्ट्रीय गठबंधन समिति में शामिल किया गया है।
श्री खुर्शीद के मीडिया प्रभारी फरीद चुगताई ने मंगलवार को बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आम चुनाव लोकसभा 2024 के मद्देनजर तत्कालिक प्रभाव से, एक राष्ट्रीय गठबंधन समिति का गठन किया। इस समिति में पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के अलावा, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, मोहन प्रकाश तथा मुकुल वासनिक को संयोजक बनाया गया है।