सलमान खान ने स्प्लिीट से किया शरीर के लचीलेपन का प्रदर्शन

सुपरस्टार सलमान खान अपनी एक 180 डिग्री स्प्लिट वाली तस्वीर से फिटनेस का प्रदर्शन करते नजर आए;

Update: 2019-06-24 17:09 GMT

मुंबई। सुपरस्टार सलमान खान अपनी एक 180 डिग्री स्प्लिट वाली तस्वीर से फिटनेस का प्रदर्शन करते नजर आए। सलमान ने रविवार की शाम को अपनी एक तस्वीर साझा की और उसका कैप्शन लिखा, "स्प्लिट करते हुए, हाहाहाहा..।"

In splits .. ha ha ha ha pic.twitter.com/57aCVrpWHU

— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) June 23, 2019


 

ऐसा पहली बार नहीं है जब 'दबंग' स्टार ने अपनी वर्कआउट रुटीन से संबंधित तस्वीर साझा की है। 

सुपरस्टार, जिन्हें उनके अच्छे शरीर के लिए सराहा जाता है, उन्होंने हाल ही में एक वीडियो भी साझा की थी, जिसमें दिखाई दे रहा था, कि किस तरह उनके सुरक्षाकर्मी उनके फिटनेस वर्कआउट में मदद करते हैं। इसके साथ ही सलमान ने पुल में बैक फ्लिप की एक वीडियो भी डाली थी।

उनकी आगामी परियोजनाओं में टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' का अगला सीजन, संजय लीला भंसाली की फिल्म 'इंशाल्लाह' और 'दबंग 3' शामिल है।

Full View

Tags:    

Similar News