कपिल शर्मा के शो में सलमान खान की खुली पोल

बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान ने फिल्मों में किसिंग सीन नहीं करने की वजह बतायी;

Update: 2019-01-04 15:42 GMT

मुंबई । बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान ने फिल्मों में किसिंग सीन नहीं करने की वजह बतायी है।

सलमान खान फिल्मों में किसिंग सीन नहीं करते हैं। सलमान खान ऐसा क्यों नहीं करते और उन्होंने अपनी फिल्मों को लेकर ऐसा निर्णय क्यों लिया है। इसका राज़ अब खुल गया है। सोनी टीवी पर कपिल शर्मा के शो में सलमान खान के साथ उनके दोनों भाई शामिल हुए हैं। इसी क्रम में सलमान ने बताया कि जब उनका पूरा परिवार कभी साथ में बैठ कर अंग्रेजी फिल्म देखा करता था और कोई किसिंग सीन आ जाते थे तो सभी इधर-उधर देखने लगते थे और एक दूसरे से नज़र नहीं मिला पाते थे। एक दूसरे के साथ सहज नहीं रहते थे, इसलिए सलमान महसूस करते हैं कि परिवार के साथ चुम्बन वाले दृश्यों को देखने में दिक्कत होती है। यही वजह है कि सलमान खान ने तय किया कि वह किसिंग सीन नहीं करेंगे।

कपिल शर्मा ने सलमान से पूछा कि यदि किसी अभिनेत्री की पहली फिल्म है और उनके साथ उन्हें रोमांटिक सीन करना है तो वह किस तरह करेंगे। सलमान खान ने इस पर कहा कि किसिंग सीन तो मैं करता नहीं। तभी बातों-बातों में अरबाज खान ने बता दिया कि वह ऑफ़ स्क्रीन इतना कर लेते हैं कि उन्हें ऑन स्क्रीन की जरूरत नहीं पड़ती। 

Tags:    

Similar News