जोधपुर पहुंचे सलमान खान, सोमवार को कोर्ट में होंगे पेश

बेल मिलने के करीब एक महीने बाद सलमान जोधपुर कोर्ट में सोमवार को पेश होंगे और उनके वकील सजा पर रोक लगाने की मांग करेंगे।;

Update: 2018-05-06 17:53 GMT

राजस्थान। सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म रेस-3 की शूटिंग में बिजी चल रहे थे हाल ही में टाइगर खान कश्मीर में फिल्म के गाने की शूटिंग खत्म कर मुंबई लौटे चुके थे, लेकिन इसी बीच काला हिरण शिकार मामले में फंसे दंबग खान की कोर्ट में पेशी की डेट आ गई और उन्हें मुंबई से जोधपुर के लिए रवाना होना पड़ा। 

काला हिरण मामले में दोषी करार सलमान अगली सुनवाई के लिए अपने वकील के साथ जोधपुर पहुंचे । 

बेल मिलने के करीब एक महीने बाद सलमान जोधपुर कोर्ट में सोमवार को पेश होंगे और उनके वकील सजा पर रोक लगाने की मांग करेंगे।

सलमान रविवार को करीब 1:30 बजे तक जोधपुर पहुंचें। सलमान के साथ उनके दोस्त बाबा सिद्दीकी, बहन अलवीरा और बॉडीगार्ड शेरा भी जोधपुर गए हैं।

आपको बता दें कि 20 साल पुराने काला हिरण शि‍कार मामले में जोधपुर कोर्ट ने सलमान को पांच साल की सजा सुनाई थी।

इस सजा के चलते ही सलमान ने दो रातें जेल में काटी थीं जिसके बाद जाकर उन्हें बेल मिली थी अब अपनी सजा खत्म करवाने के लिए सलमान कल कोर्ट में पेश होंगे।

Full View

 

Tags:    

Similar News