शादी पर भरोसा नहीं करते हैं सलमान
बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान को शादी पर भरोसा नहीं है;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-05 12:52 GMT
मुंबई । बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान को शादी पर भरोसा नहीं है।
बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबेल बैचलर सलमान खान से कई बार शादी पर सवाल किये गये लेकिन कभी सलमान ने शादी में दिलचस्पी नहीं दिखाई। अब सलमान का शादी करने पर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें शादी पर भरोसा नहीं है। उनके लिए शादी एक खत्म हो रही परंपरा है।
सलमान खान ने कहा, “मुझे शादी जैसी संस्था में विश्वास नहीं है। बीते समय के साथ समाज से शादी का कॉन्सेप्ट कम होते जा रहा है।” उनको शादी के बजाय उन्हें फ्रेंडशिप पर भरोसा है। जब सलमान खान से बच्चों के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, जब ये सब होना होगा ये होगा। चर्चा थी कि सलमान खान सरोगेसी के जरिए पिता बनने की सोच रहे हैं।