सैलाना नगर परिषद हुई कांग्रेस के नाम
मध्यप्रदेश के रतलाम जिले की सैलाना नगर परिषद के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस की उम्मीदवार नम्रता राठौर चुनाव जीत गई हैं;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-16 14:49 GMT
रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले की सैलाना नगर परिषद के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस की उम्मीदवार नम्रता राठौर चुनाव जीत गई हैं। नम्रता राठौर ने भाजपा की उम्मीदवार और जिला महामंत्री क्रांति जोशी को कड़े मुकाबले में शिकस्त दी।
वार्डों के मामले में हालांकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की स्थिति मजबूत रही। भाजपा के कब्जे में 15 में से 7 वार्ड आए हैं। मध्यप्रदेश में जून के महीने में हुए किसान आंदोलन के शुरुआती चरणों में रतलाम से ही किसान आंदोलन ने जोर पकड़ा था।
हालांकि जिले के कांग्रेस नेता डीपी धाकड़ पर पुलिस ने आंदोलनकारियों को उकसावा देने का मामला दर्ज किया था।लंबे समय तक फरार रहने के बाद डीपी धाकड़ ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था।सैलाना में 11 अगस्त को मतदान हुआ था।