सागर : नवजात शिशुओं के शव थैले में मिले

मध्य प्रदेश के सागर जिले में रविवार को एक थैले में तीन नवजात शिशुओं के शव मिले हैं। पुलिस जांच कर रही है कि यह शव आए कहां से और फेंकने का मकसद क्या रहा;

Update: 2017-09-24 19:23 GMT

सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में रविवार को एक थैले में तीन नवजात शिशुओं के शव मिले हैं। पुलिस जांच कर रही है कि यह शव आए कहां से और फेंकने का मकसद क्या रहा।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गोपालगंज थाना क्षेत्र में पहलवान बब्बा परिसर के करीब रविवार की दोपहर को कुछ बच्चे कबाड़ बीन रहे थे, तभी उन्होंने एक थैले को देखा तो उसमें नवजात शिशुओं के शव दिखे, इसकी सूचना बच्चों ने स्थानीय लोगों को दी। उसके बाद पहुंची पुलिस ने पाया कि थैले में तीन नवजात शिशुओं के शव हैं। इनमें एक लड़का और दो लड़कियों के शव हैं। 

गोपालगंज थाने के प्रभारी प्रशांत मिश्रा ने आईएएनएस को बताया कि तीनों नवजात शिशुओं के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि तीन नवजात शिशुओं के शव आए कैसे और किसने किस वजह से इन्हें फेंका होगा। आशंका है कि यह एक से दो दिन पुराने शव हो सकते हैं।

Tags:    

Similar News