क्रिकेट के गॉड सचिन तेंदुलकर हुए 45 साल के

 आज विश्व के महान क्रिकेटर सचिन रमेश तेंदुलकर का 45वां का जन्मदिन है;

Update: 2018-04-24 12:52 GMT

नई दिल्ली । आज विश्व के महान क्रिकेटर सचिन रमेश तेंदुलकर का 45वां का जन्मदिन है उनकी शानदार बल्‍लेबाजी से देश के करोड़ों खेलप्रेमियों को खुशी मनाने का मौका दिया ।

 19 वर्ष की उम्र में सचिन तेंदुलकर काउंटी क्रिकेट खेलने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बने थे। टेस्ट मैच में सबसे अधिक शतक बनाने का रिकॉर्ड सचिन के नाम पर है टेस्ट में इनके नाम पर 51 शतक हैं और वनडे में सबसे अधिक शतक बनाने का रिकॉर्ड भी सचिन के नाम पर ही है। इन्होंने वनडे में 49 शतक लगाए हैं सचिन ने कुल 463 वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने कई यादगार पारियां खेली है, जो उनके फैन आज भी याद करते हैं। सचिन ने वनडे में 18,426 रन बनाए हैं 200 टेस्ट, 463 वनडे और 1 टी20 मैच. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने का भी रिकॉर्ड सचिन रमेश तेंदुलकर के ही नाम पर दर्ज है। 24 सालों के क्रिकेट करियर के दौरान 34,357 रन बनाकर सचिन तेंदुलकर ने कई यादें अपने करियर के पीछे छोड़ी है।


लेकिन सचिन का क्रिकेट के प्रति पैशन आखिरी मैच तक खत्म नहीं हुआ। वह जुनून की हद तक क्रिकेट खेलते और सीखते रहे. सचिन के रिकॉर्ड तो पूरी दुनिया जानती है, लेकिन कुछ एसी बातें भी हैं जो कम लोग ही जानते हैं

क्रिकेट के शुरुआती दिनों में यदि सचिन नेट पर बिना आउट हुए पूरा सेशन बिता देते थे तो उनके गुरु रमाकांत आचरेकर उन्हें एक सिक्का देते थे। सचिन के पास ऐसे 13 सिक्के हैं ।

सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के शुरुआती दिनों में अपनी किट के साथ सोया करते थे। 

सचिन राज्य सभा में नॉमिनेट होने वाले पहले क्रिकेटर हैं 

सचिन तेंदुलकर को घड़ियां और परफ्यूम इकट्ठा करने का बेहद ज्यादा शौक है।

आपको बता दें कि क्रिकेट के इतिहास में विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में सचिन को गिना जाता हैं।  तेंदुलकर को पद्म श्री, राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार, पद्म विभूषण और भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्होंने अपना पहला प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच मुंबई के लिये 14 साल की उम्र में खेला था। उनके अन्तरराष्ट्रीय खेल जीवन की शुरुआत 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची से हुई थी।

Tags:    

Similar News