धारावाहिक 'परमावतार श्री कृष्ण' में नजर आएंगे सचिन श्रॉफ​​​​​​​

अभिनेता सचिन श्रॉफ और अभिनेत्री गुनगुन उपरारी आगामी टीवी धारावाहिक 'परमावतार श्री कृष्ण' में नंद बाबा और यशोदा के किरदार में नजर आएंगे;

Update: 2017-05-21 13:05 GMT

मुंबई। अभिनेता सचिन श्रॉफ और अभिनेत्री गुनगुन उपरारी आगामी टीवी धारावाहिक 'परमावतार श्री कृष्ण' में नंद बाबा और यशोदा के किरदार में नजर आएंगे। 

सचिन ने एक बयान में कहा, "संतोषी मां के बाद एंड टीवी के साथ एक बार फिर से जुड़कर अच्छा महसूस हो रहा है। मैं नंद बाबा का किरदार निभाने को लेकर उत्सुक हूं। मैं भी एक पिता हूं इसलिए नंद बाबा के किरदार से खुद को जोड़कर देख सकता हूं।" 

एंड टीवी का यह धारावाहिक भगवान कृष्ण पर आधारित है। 

गुनगुनने कहा, "मुझे इस शो के साथ जुड़कर खुशी महसूस हो रही है। कृष्ण और उनके करिश्मों के बारे में सभी जानते हैं, लेकिन इस धारावाहिक के जरिए लोग उनकी जिंदगी के अन्य पहलुओं और सभी के प्रिय भगवान कृष्ण बनने की उनकी यात्रा के बारे में जान पाएंगे।" 

Tags:    

Similar News