बर्ख़ास्त हुए सचिन पायलट, डोटासरा बने नए प्रदेश अध्यक्ष

 सोमवार को राजस्थान में गहलोत सरकार में मची उथल पुथल थमने के बाद आज मंगलवार को फिर से पार्टी में गहमा गहमी मच गयी।;

Update: 2020-07-14 15:25 GMT

नई दिल्ली।  सोमवार को राजस्थान में गहलोत सरकार में मची उथल पुथल थमने के बाद आज मंगलवार को फिर से पार्टी में गहमा गहमी मच गयी। कांग्रेस  ने मंगलवार को दोबारा विधायक दल की बैठक बुलाई। जिसमें पार्टी से बगाबत कर रहे प्रदेश अध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट से भी शामिल होने की अपील की गई। पायलट समर्थक विधायकों ने शर्तों के साथ पार्टी में आने की बात कही। संभवतः सचिन पायलट व उनके समर्थक बैठक में शामिल नहीं हुए।

बैठक खत्म होने के बाद पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पायलट समेत मंत्री रमेश मीणा, विश्वेन्द्र सिंह को भी बर्ख़ास्त किया जाएगा। सुरजेवाला ने कहा कि पायलट को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है।

गोविंद सिंह डोटासरा को कांग्रेस की राजस्थान इकाई का नया अध्यक्ष बनाया गया है। पहले इस पद पर सचिन पायलट थे लेकिन तीन दिन से उन्हें मनाने के तमाम प्रयासों के बाद पार्टी ने उप मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के पद से उन्हें हटा दिया है।

मंत्रीमंडल से हटाए जाने के बाद सचिन ने  गहलोत सरकार पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए ट्वीट किया कि “सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं”।

सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं।

— Sachin Pilot (@SachinPilot) July 14, 2020

वहीं मंत्रिमंडल से हटाए जाने के बाद पायलट ने अपने ट्वीटर हैंडल का प्रोफाइल भी बदल दिया है। उन्होंने ट्वीटर पर प्रोफाइल में लिखे ‘उपमुख्यमंत्री राजस्थान’ और ‘कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान’ शब्द को हटा दिया है।

बता दें कि पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर पार्टी से बगाबत की थी।

Full View

Tags:    

Similar News