सबरीमला विवाद : रजिस्ट्री ने याचिकाकर्ताओं से मांगे चार सेट पेपरबुक

उच्चतम न्यायालय रजिस्ट्री ने केरल के सबरीमला मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं के प्रवेश के आदेश के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर करने वालों से चार सेट पेपरबुक दाखिल करने का शनिवार को निर्देश जारी किया;

Update: 2019-12-21 22:52 GMT

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय रजिस्ट्री ने केरल के सबरीमला मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं के प्रवेश के आदेश के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर करने वालों से चार सेट पेपरबुक दाखिल करने का शनिवार को निर्देश जारी किया।

सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री की ओर से आज जारी नोटिस में सभी संबद्ध पक्षों को पेपरबुक के चार सम्पूर्ण सेट उसे उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। उच्चतम न्यायालय के सहायक रजिस्ट्रार की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है, “ज्ञात हो कि सभी पुनरीक्षण याचिकाएं जनवरी, 2020 में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किये जाने की संभावना है।”

नोटिस में कहा गया है, “चूंकि न्यायालय के 14 दिसम्बर 2019 के आदेशानुसार, ये पुनर्विचार याचिकाएं वृहद पीठ के सुपुर्द कर दी गयी है, इसलिए सभी (याचिकाकर्ताओं) से संबंधित याचिकाओं के पेपरबुक के चार सम्पूर्ण सेट यथाशीघ्र दाखिल किये जाने का आग्रह किया जाता है।”

गौरतलब है कि गत 14 नवम्बर को उच्चतम न्यायालय ने मंदिरों, मस्जिदों और अन्य धार्मिक स्थलों में महिलाओं के प्रवेश सहित विभिन्न संवैधानिक बिंदुओं को वृहद पीठ को सुपुर्द करने का निर्णय लिया था।

Full View

Tags:    

Similar News